गुंजन आनंद ब्यूरो/ पाकुड़
आजादी के 75 साल फिटनेस रहे बेमिसाल'' के अंतर्गत फिट इंडिया फ़्रीडम रन 3.0 के तहत जिला प्रशासन पाकुड़ के बैनर तले पाकुड़ ज़िला एथलेटिक्स संघ के सहयोग से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 220 बालक/ बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। फिट इंडिया मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का प्रारंभ गांधी चौक से जिला परिषद कार्यालय में समापन हुआ।
प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, मुख्यालय डीएसपी श्री बैधनाथ प्रसाद व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री अशोक भगत ने विजेता बालक- बालिका खिलाड़ियों को बारी-बारी से ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
विजेता खिलाड़ी में पुरुष वर्ग
प्रथम - टोनाई मुर्मू - पाकुड़िया, द्वितीय- सुनील टू डू पाकुड़िया, तृतीय - संजू मुर्मू - पाकुड़िया, चतुर्थ - सुनीराम राय - पाकुड़, पंचम - लखन कुमार सिंह- पाकुड़
बालिका खिलाड़ी में
प्रमिला हेंब्रम - महेशपुर, अनीता हाॅसदा- तालझारी(साहिबगंज), शांति किस्कू - पाकुड़
अंत में जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार ने खिलाड़ियों एवं अतिथिगण व पदाधिकारीगण को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह, प्रशिक्षक नारायण चंद्र राय, शिक्षक राजू नंद शाह प्रकाश कुमार रावत, विश्वजीत कुमार ,संजय ठाकुर, मनीष कुमार आदि ने सफल बनाया।उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह ने किया
0 Comments