Ranchi/Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर राज्यसभा सांसद और झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख तय की और शिबू सोरेन को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकपाल के समक्ष शिबू सोरेन, उनके परिवार के सदस्यों व अन्य के नाम पर बड़ी संपत्ति जमा करने को लेकर शिकायत दर्ज की थी. शिकायत में सीबीआई जांच की मांग की गई थी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने लोकपाल की कार्रवाई को चुनौती देने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने लोकपाल की कार्रवाई पर रोक का आदेश दिया था.
0 Comments