Translate

अटल मोहल्ला क्लीनिक से मिलेगा लाभ छोटी मोटी समस्याओं के लिए नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल


 क्लीनिक का उद्घाटन करते वार्ड पार्षद

गोड्डा/झारखंड

वार्ड नंबर 13 शांति नगर बजरंगबली मंदिर के निकट प्रस्तावित अटल क्लीनिक का शुभारंभ तत्काल भवन के निकट  एक कमरे में किया गया है। ताकि जनता को त्वरित लाभ मिल सके। यह क्लिनिक सुबह 8 बजे से 10 और शाम 5 बजे से 7 बजे तक खुली रहेगी। इस क्लिनिक का स्थायी भवन लगभग 1 माह के अंदर भवन तैयार हो जाने के बाद यह क्लीनिक उस भवन में शिफ्ट हो जाएगा मोहल्ला क्लीनिक खुलने से मोहल्ले वासी के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई क्योंकि इस क्लीनिक से वार्ड नंबर 10,14,15 और वार्ड-13 के वार्ड वासियों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा 

इस कार्य के लिए वर्ष 2018 से पार्षद प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा प्रयासरत थे सिन्हा ने कहा इसका मुख्य रूप से श्रेय वार्ड पार्षद महोदया स्वीटी कुमारी को जाता है। जिन्होंने बोर्ड में इस योजना को प्रमुखता से रखा पार्षद महोदया  कहा करती थी कि वार्ड में एक मोहल्ला क्लीनिक हो जाए तो वार्ड वासियों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा क्योंकि आए दिन बच्चे बुजुर्ग को बीपी शुगर हिमोग्लोबिन टीसीडीसी और प्रसव की महिलाओं इलाज को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इस को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कराकर इस योजना को 2018 से प्रयास करते हुए आज धरातल पर उतारा गया।  इस कार्य के लिए नगर परिषद वरीय पदाधिकारी ऋतुराज सर को भी विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।  क्योंकि उनके संज्ञान में देते ही इस अटल क्लीनिक का टेंडर और वर्क आर्डर तुरंत निकाला गया।इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे पार्षद प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा वार्ड 14 पार्षद साहिल मेहरा मोहल्ले के राहुल जोशी विवेकानंद शुक्ला मुकेश कुमार मुन्ना सिंह मोहित वर्मा पंकज मंडल के साथ-साथ जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर,ए एन एम मनीता भारती,रीना कुमारी ,बी टी टी प्रह्लाद कुमार,लेब टेक्नीशियन प्रभात कुमार झा ,वार्ड बॉयअनिल कुमार भी उपस्थित थे।

अटल मोहल्ला क्लीनिक




Post a Comment

0 Comments