गोपाल शर्मा झारखंड/ साहेबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन का कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई ।
"आपकी योजना आपकी सरकार द्वार" कार्यक्रम के तहत 02 नवंबर 2022 को साहेबगंज के पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री प्रस्तावित कार्यक्रम में अपराह्न 12.30 बजे सम्मिलित होंगे।
उपायुक्त श्री यादव ने बैठक कर इसकी तैयारी के लिए सभी पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को विभिन्न कार्यों का दायित्व सौंपा एवं आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त श्री यादव ने सभी पदाधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित योजना जैसे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन, हरा राशन कार्ड, केसीसी, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान जैसे अन्य योजनाएं से आच्छादित कराने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम स्थल में एम्बुलेंस, डॉक्टरों की उपस्थिति, फायर ब्रिगेड, पानी, शौचालय, साफ-सफाई की व्यवस्था को तंदरुस्त रखने हेतु भी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया ।
बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रौशन साह,कार्यपालक दंडाधिकारी मिथलेश झा, सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, एवं अन्य उपस्थित थे ।
0 Comments