गोपाल शर्मा
साहेबगंज/ बरहरवा
सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक आलमगीर आलम के निर्देश पर बरहरवा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के हरीशपुर गांव में लगा 25kv ट्रासंफार्मर। विगत कुछ दिनों से बिशनपुर पंचायत के हरीशपुर गांव में ट्रांसफार्मर नही होने के कारण गांव अंधेरे में था इस पर ग्रामीणों ने झारखंड प्रदेश सचिव तनवीर आलम से मुलाकात कर अपनी समस्या को उनके समक्ष रखा इस पर तनवीर आलम ने संज्ञान में लेते हुए मंत्री आलम से बात की मंत्री से बात करने उपरांत बिजली विभाग के पदाधिकारियों से वार्तालाप कर हरिशपुर में ट्रांसफार्मर दिलाया।ग्रामीणों ने तनवीर आलम को धन्यवाद दिया।
मौके पर महफूज आलम, शाहमोहम्मद सेख, नूरनबी सेख ,हबीबुर रहमान,एनुअल सेख,कासिम सेख सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments