गुंजन आनंद ब्यूरो/ पाकुड़
अब राशन की दुकान पर डीलर घटतौली नहीं कर पाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) के तहत लाभार्थियों को सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो इसके लिए झारखंड सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल (EPOS) उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जोड़ा गया है। आपको बता दें कि झारखंड सरकार ने लाभार्थियों के लिए खाद्यान्न तौलते समय राशन की दुकानों में पारदर्शिता बढ़ाने और घटतौली रोकने के लिए यह कदम उठाया है। अब तय मात्रा के अनुसार सभी को राशन का लाभ मिलेगा। इसके लिए राशन डीलरों को हाइब्रिड मॉडल की पॉइंट ऑफ सेल मशीनें दी गई है। ये मशीनें ऑनलाइन मोड़ के साथ ही नेटवर्क न रहने पर ऑफलाइन भी काम करेगी।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील किया है की वे इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से तौल कर ही राशन डीलर से खाद्यान्न का उठाव सुनिश्चित करें।
0 Comments