गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जिले के पतना अंचल क्षेत्र के विभिन्न मौजा में हो रहे अवैध उत्खनन और ली क्षेत्र से बाहर की जा रही अवैध उत्खनन पर साहिबगंज जिला उपायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खदानों और क्रेशरों को बंद किया।
इस दौरान उपायुक्त के साथ जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार साह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव, अंचला अधिकारी सुमन कुमार सौरभ, बरहरवा पुलिस निरीक्षक, रांगा थाना प्रभारी सहित पुलिस सुरक्षा बल मौजूद थे।
उपायुक्त ने इस दौरान पतना अंचल क्षेत्र के कई मौजा आमडंडा, बोरना, चापांडे, महकूब में स्थित हो रहे अवैध उत्खनन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आमडंडा, बोरना, चापांडे, महकूब में स्थित दर्जन भर माइंस और क्रेशरों में छापेमारी की जिसमें कृष्णा कुमार साह, अशरफुल हक, माँ विंध्यवासिनी स्टोन वर्क्स, गंगा स्टोन वर्क्स, तपन कुमार सिंह के सिंह स्टोन वर्क्स का निरीक्षण किया इस क्रम में उपायुक्त ने संचालन के आवश्यक दस्तावेजों को जांच करते हुए अधिकारियों सहित माइंस और क्रेशरों के संचालकों को जमकर फटकार लगाई साथ ही एक संचालक के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
छापेमारी के दौरान उपायुक्त ने कहा कि उपलब्ध सीटीओ और एनजीटी के मानकों के विरुद्ध संचालकों द्वारा उत्खनन करने का कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। क्षण के दौरान कई ऐसे उत्खनन क्षेत्र पाए गए हैं जहां संचालकों के द्वारा या तो वन क्षेत्र के समीप कार्य कर रहे हैं या फिर वन क्षेत्र की ही खुदाई कर पत्थर की निकासी कर रहे हैं ऐसे संचालकों को चिन्हित किया गया है जिसके विरूद्ध मुकदमा दायर किया जा रहा है साथ ही चीन संचालकों के द्वारा एनजीटी के मानकों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं ऐसे संचालकों को क्लोजर नोटिस दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि या तो संचालक द्वारा एनजीटी के मानकों को पहले पूरा करें या तो उत्खनन के कार्य को पूरी तरह से बंद कर दें। इस क्रम में उपायुक्त द्वारा पत्थरों की धुलाई करने वाले परिवहन पर भी कार्रवाई की गई साथ ही वन क्षेत्र में कार्य कर रहे पोकलेन जेसीबी तथा डंपर वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments