Translate

डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केन्द्र बालक सकरीगली एवम बालिका साहेबगंज के लिए चयन संपन्न।

गोपाल शर्मा   
झारखंड/ साहेबगंज
पर्यटन, कला संस्कृति खेल कूद एवम युवा कार्य निदेशालय, झारखंड , रांची के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय साहेबगंज द्वारा संचालित सिदो कान्हु स्टेडियम,साहेबगंज में बालिका डे बोर्डिग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, साहेबगंज एवम +2 बी. डी. उच्च विद्यालय,सकरीगली बालक क्रीड़ा प्रशिक्षण में रिक्त प्रशिक्षुओ के लिए आज दोनो स्थानों पर बैटरी टेस्ट के माध्यम से प्रतिभा चयन खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

जिसमें काफी संख्या में बालक एवम बालिकाओं ने भाग लिया। जिनका एन एस टी सी विधि से चयन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक कुमार, शर्मिला कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments