Translate

हजारीबाग जिले के एसपी चोथे मनोज रतन के निर्देश पर पुलिस इन्स्पेक्टर सह विष्णुगढ़ थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने खरकी से किया केन बम बरामद




कुन्दन लाल,हजारीबाग 






हजारीबाग जिले के एसपी चोथे मनोज रतन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 24.11.2022 दिन गुरूवार को पुलिस इन्स्पेक्टर सह विष्णुगढ़ थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने विष्णुगढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम खरकी में उग्रवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से खरकी स्कूल के समीप झाड़ियों में छिपाकर रखा गया 40 किलोग्राम का एक केन बम को बरामद करने में भारी सफलता हासिल की है । बरामद केन बम को झारखण्ड जगुआर के BDDS टीम के द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया । साथ में उग्रवादियों द्वारा कुछ पोस्टर ( 26 ) भी रखा गया था,जिसमें पुलिस दल तथा अधिकारियों को निशाना बनाने की बात लिखी गई है । इस बावत पुलिस इन्स्पेक्टर सह विष्णुगढ़ थाना प्रभारी राम नारायण सिंह के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।




पुलिस इन्स्पेक्टर सह विष्णुगढ़ थाना प्रभारी राम नारायण सिंह जब से विष्णुगढ़ थाना प्रभारी बने हैं तब से इन्होंने विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में बहुत कड़ी मेहनत की है और शुरुआत समय से ही पिछले कई मामलों में थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने भारी सफलता मिली है और आज भी इन्होंने भारी सफलता हासिल की है । पिछले दिनों भी इन्होंने की केन बम बरामद किया है एवं बहुत ही क्रिटिकल मामलों का उदभेदन भी किया है ।

Post a Comment

0 Comments