Translate

3 वर्षों में सरकार द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से वंचित एवं जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया गया है :- राजमहल सांसद विजय कुमार हंसदा

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज
आज माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं जिले के सिदो कान्हू सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कोई जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के रुप में माननीय सांसद राजमहल विधानसभा क्षेत्र विजय हांसदा, जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका किस्कू, झामुमो के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी उपायुक्त रामनिवास यादव उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा समेत जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी गण स्वयं सहायता समूह की महिला विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभुक राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीधे जुड़े रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त श्री यादव ने माननीय सांसद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं संबंधित पदाधिकारियों ने भी मुख्य अतिथि गणों को पुष्पगुच्छ देकर उनका कार्यक्रम में स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि समिति उपायुक्त एवं सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
लाभुकों को चेक प्रदान करते सांसद 


योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन तत्परता एवं पूरी कटिबद्ध ता से कार्य कर रहा है :- उपायुक्त 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले की उपलब्धियां बताएं एवं कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं एवं जिला विकास के पथ पर है उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन तत्परता एवं पूरी कटिबद्ध ता से कार्य कर रहा है इस बीच उन्होंने बताया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत 19533 लाभुकों को पी एफ एम एस के माध्यम से अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने हेतु संबंधित राशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते उपायुक्त 

 जबकि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना अंतर्गत 21311 लाभुकों डीबीटी के माध्यम से राशि का स्थानांतरण कर दिया गया। भूमि संरक्षण प्रभाग द्वारा कृषि क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने एवं कृषि कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य 38 मिनी ट्रैक्टर का वितरण एवं 122 स्वयं सहायता समूह को चक्रीय निधि, जबकि 96257 छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की राशि कहा स्थानांतरण एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत 356 लाभुकों को लाभ की राशि प्रदान की जा रही है।

वंचित एवं जरूरतमंदों के लिए हर संभव प्रयास कर रही हेमंत सरकार :- राजमहल सांसद विजय कुमार हंसदा 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजमहल विधानसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने कहा कि झारखंड सरकार सफलता से 3 वर्ष पूर्ण कर चुकी है इन 3 वर्षों में सरकार द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से वंचित एवं जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया गया है बच्चियों के लिए आगे पढ़ाई जारी रखने हेतु योजना हो या सर्वजन पेंशन के माध्यम से वृद्ध माताओं बहनों दिव्यांग जनों को उनका हक दिया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद 

आगे उन्होंने कहा कि झारखंड को विकास की दिशा में गतिशीलता प्रदान करने के लिए वह माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि सरकार के कदम से कदम मिलाकर चलने हेतु लगातार प्रयासरत हैं एवं आगे भी अपना प्रयास जारी रखेंगे जिसके माध्यम से हर समुचित सुविधा जनता ओं को पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में 114 लाभुकों को किया गया लाभान्वित।

आज के कार्यक्रम में कुल 114 लाभुकों को सांकेतिक रूप से माननीय मुख्य अतिथि अतिथि गणों एवं उपायुक्त के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र ट्रैक्टर की चाबी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की चाबी सेविका सहायिका का चयन पत्र एवं मुख्यमंत्री किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया आज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में किशोरी समृद्धि योजना के 06, नव चयनित सेविका सहायिका हेतु दो प्रशस्ति पत्र 11 लाभुकों को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, आरती स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि कार्य को बढ़ावा देने हेतु मिनी ट्रैक्टर, चक्रीय निधि की 2 लाभुक पशु टीकाकरण बक्सा का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए गृह प्रवेश हेतु स्वीकृति पत्र के लिए 3 लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रशिक्षित राज्य में स्त्रियों को प्रमाण पत्र का वितरण, दीदी बाड़ी योजना सिंचाई को पशु शेड निर्माण, योजना अंतर्गत 7 लाभुकों को स्वीकृति पत्र, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड, 100 दिन के रोजगार हेतु 10 लाभुकों प्रशस्ति पत्र, पेंशन स्वीकृति पत्र के 06 लाभुक, ग्रीन कार्ड योजना अंतर्गत 4 लाभुक एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभुकों को सांकेतिक रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
लाभुकों को ट्रेक्टर प्रदान करते सांसद व उपायुक्त 


कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का हुआ शिलान्यास।

कार्यक्रम के अंतर्गत डीएमएफटी मत एवं योजना मध्य एनआरईपी एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 16 करोड़ 14 लाख की कुल 10 योजना का शिलान्यास किया गया।
इसके तहत साहिबगंज स्थित नया परिसदन के सामने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा के निकट सुंदरीकरण कार्य, नगर परिषद अंतर्गत मंडल कारा साहेबगंज में जल मीनार कार्य, तालझारी प्रखंड अंतर्गत पीडब्ल्यूडी सड़क से दूधकोल पहाड़ तक पीसीसी सड़क निर्माण, तालझारी अंतर्गत पीडब्ल्यूडी सड़क से करणपुरा रेलवे स्टेशन तक पीसीसी सड़क निर्माण, गोपालपुर से गंगा प्रसाद पूर्व पंचायत अंतर्गत सोहनपुर भट्ठा सिन्हा टोला के बीच बटोहिया नाला पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, पहाड़पुर और चटकी के बीच नदी में उच्चस्तरीय पुर का निर्माण एवं अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
लाभुकों को प्रदान की जाने वाली ट्रेक्टर को चलाते सांसद व उपायुक्त 


कार्यक्रम के अंतर्गत सखी मंडल के सदस्यों को कृषि यंत्रीकरण एवं आजीविका पशु सखियों को टीकाकरण बॉक्स का वितरण किया गया, इसके साथ ही आजीविका संवर्धन हेतु 122 सखी मंडलों को चक्रीय निधि की कुल राशि 36.60 लाख रुपए की परिसंपत्ति भी बांटी गई।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते सांसद 

कार्यक्रम के दौरान मिनी ट्रैक्टर का वितरण करते हुए उपायुक्त एवं माननीय सांसद ने स्वयं ट्रैक्टर का टेस्ट ड्राइव किया एवं महिला किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह कृषि कार्य में और प्रगति करें एवं स्वयं स्वावलंबी बने।

Post a Comment

0 Comments