कोरोना को लेकर अलर्ट पर झारखंड, सरकार ने जारी किए गाइलाइन्स, कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में मास्क लगाना अनिवार्य
राँची। कोरोना को लेकर पूरी दुनिया हाई अलर्ट पर है। चीन, जापान, थायलैंड आदि देशों में कोरोना के आंकड़ों ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। भारत में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। और लगातार इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। झारखंड में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं। इसके साथ ही उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र भेज कर निर्देश दिए हैं। साथ ही गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा है।
0 Comments