झारखंड/ साहेबगंज
उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र जेएसएलपीएस, कौशल विकास योजना एवं श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा करते हुए प्रखंड वार पीएमजीपी अंतर्गत अभी तक प्राप्त आवेदन मिले लक्ष्य एवं लक्ष्य के विरुद्ध हुई प्रगति की जानकारी दी गई। जहां उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मिले लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त करते हुए ऋण की स्वीकृति करने एवं इससे संबंधित प्रगति करने का निर्देश दिया।
इस बीच कौशल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यों कि समीक्षा करते हुए इसके अंतर्गत संचालित योजनाएं कौशल विभाग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण आदि की जानकारी ली गई एवं उचित निर्देश दिए गए।
वही जेएसएलपीएस द्वारा किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई।
इसके अलावा श्रम विभाग के कार्य मजदूरों के पंजीकरण आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त के अलावे एलडीएम सुधीर कुमार, प्रबंधक डीआईसी,श्रम अधीक्षक,विभिन्न बैंकों से आए प्रतिनिधि गण एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments