Translate

ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन।

गूंजन आनंद 
ब्यूरो/ पाकुड़ 
ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल,पाकुड़ में सत्र 2022-23 के तृतीय अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

 जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों को हाल में सम्पन्न हुए द्वितीय यूनिट टेस्ट के परिणाम से अवगत कराया एवं मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई। 


शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा किया तथा बच्चों के बेहतर विकास के लिये मार्गदर्शन दिया साथ ही उनकी शिकायत एवं सुझावों को सुना। विद्यालय के निदेशक श्री मनोज भगत ने अपने संबोधन में आज की संगोष्ठी में उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद एवं क्रिसमस एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। हमेशा विद्यालय के संपर्क में रहें तथा अपनी शिकायतों एवं सुझावों से विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को अवगत कराते रहें जिससे हम अपनी कमियों एवं त्रुटियों को दूर कर सकें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु विद्यालय कृतसंकल्प है तथा इसमें अभिभावकों की भूमिका अहम है। इस संगोष्ठी को सफल बनाने में विद्यालय के चेतन थापा, शिखा तिरुआ, निहारिका देवी, दुर्गामीत तमांग , ज्योति बास्की , देवाशीष रॉय , कल्याणी देवी, ट्वींकल खातून , धर्मेंद्र मुर्मू, विदया सिन्हा, नेहा जयसवाल , सारा बास्की , ज्योत्स्ना भौमिक, अनु अनुसता टुडू, देवी प्रमाणिक, जूही देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments