गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़/ लिट्टीपाड़ा
थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा कुंजबोना पीडब्ल्यूडी सड़क डहर टोला के समीप शुक्रवार देर रात टेम्पो और मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर से एक व्यक्ति का मौत इलाज के दौरान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेटबंधा गांव निवासी सोमलाल मड़ैया 16 अपने दो दोस्त के साथ मोटरसाइकिल संख्या जेएच 16 जी 3874 से लब्दा हटिया से घर वापस आ रहे थे कि लिट्टीपाड़ा डहर टोला के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टेम्पो से आमने सामने की टक्कर हो गया जिससे मोटरसाइकिल में सवार सोमलाल मड़ैया 16 , लाल बास्की 15 , मताल मड़ैया 20 गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ डक्टरों ने सोमलाल मड़ैया को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य घायलों में गंभीर रूप से मताल मड़ैया को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया!थाना प्रभारी ने बताया सड़क दुर्घटना में एक 16 वर्षीय युवक की मौत इलाज के दौरान हुआ है! दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है! बताया मृतक के पिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नही कराने का आग्रह पर शव को परिजनों को सौप दिया गया।
0 Comments