झारखंड/ साहेबगंज
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बरहरवा इकाई द्वारा प्रदेश SFS सह प्रमुख दानीनाथ महतो के नेतृत में एक बैठक कुशवाहा टोला स्थित काली माता मंदिर में रखी गई जिसमे आने वाली 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को भव्य रूप से मनाए जाने पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में नगर मंत्री सुधांसु रजक जी ने बताया की 12 जनवरी को क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया जाना चाहिए एवं कॉलेज मंत्री अमृत साहा ने बताया की कोरोना से बचने के लिए लोगो के बीच मास्क - सेनेटाइजर का वितरण किया जाना चाहिए । इस बैठक में परिषद के कार्यकर्ताओं ने मिलकर दानीनाथ महतो जी को प्रदेश SFS सह प्रमुख बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुये उन्हें माला पहना कर एवम कलम और डायरी देकर उन्हें सम्मानित किया इस बैठक में नगर सह मंत्री सांतनु भास्कर ,नीतीश कुमार, राहुल कुमार ,नगर मीडिया प्रभारी अमर साहा ,कार्यकारणी सदस्य अक्षय कुमार,राज कुमार , अंकित शर्मा, आदित्या , बीरू, बिक्की, देबू,आकाश , विनायक ,सुमित, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments