Translate

गुड गवर्नेंस वर्कशॉप का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण और गांव स्तर तक सेवा वितरण में सुधार करना है:- उपायुक्त

गूंजन आनंद 
ब्यूरो/ पाकुड़ 
उपायुक्त श्री वरूण रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सूचना भवन सभागार कक्ष में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत "प्रशासन गांव की ओर" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान गुड गवर्नेंस वर्कशॉप पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। 


इस दौरान उपायुक्त श्री वरूण रंजन व उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, सिविल सर्जन डॉ० मंटू कुमार टेकरीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


इस कार्यशाला में उपायुक्त श्री वरूण रंजन द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक एक राष्ट्रव्यापी सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसका उद्देश्य आमजनों की शिकायतों का निष्पादन और आमजनों को सेवाएं प्रदान करने की प्रक्रिया में सुधार करना है। उपायुक्त ने बताया कि पाकुड़ जिले में सुशासन सप्ताह के आलोक में पूर्व में भी राज्य सरकार के द्वारा कई दिशा निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर बड़े पैमाने पर पंचायतों में शिविर लगाकर प्रखंड के एवं जिला के अधिकारियों के द्वारा आमजनों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन व निराकरण किया गया है। इसके साथ साथ प्रखंड एवं अंचलों में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि आमजनों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाए जिससे कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को सरकारी योजनाओं की लाभ के साथ-साथ अन्य शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए।उपायुक्त ने उपस्थित मीडिया कर्मियों से आह्वान किया कि वे ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उजागर करे ताकि ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो सके। मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों के द्वारा भी कई समस्याओं की तरफ जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। मौके पर अन्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी विभाग के द्वारा जनता के हित में किए गए उपलब्धियों की जानकारी दी गई।


मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार दास, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती कांति रश्मि, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री आशुतोष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री विजन उरांव, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, जिला योजना पदाधिकारी श्री अनूप कुजूर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री महेश राम, श्रम अधीक्षक श्री रमेश प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, जिला जनसंपर्क कार्यालय के इकाई लिपिक राजेश कुमार, दीपाली साह, भूषण कुमार एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments