झारखंड/ साहेबगंज
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में आज लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राम निवास यादव ने शिरकत की जहां उपायुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा समेत कॉलेज के शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित आवश्यक विषय होने के साथ-साथ यह हमारे दैनिक जीवन एवं जीवन के विभिन्न पड़ाव में भी विशेष महत्व रखता है।
हमारे रोजमर्रा के जीवन में गणना हो या श्यांखिकी इसमें गणित आवश्यक भूमिका तो निभाता ही है यह हर तरह की प्रतियोगिता परीक्षा में भी चाहे वह कैलकुलेशन हो या रिजनिंग के रूप में आप सभी छात्रों से जुड़ा रहेगा।
उन्होंने कहा कि गणित निश्चित ही आसान विषय नहीं है परंतु इसके बिना कोई भी आविष्कार संभव नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि लॉजिकल थिंकिंग एवं इनोवेशन के लिए भी गणित कि समाज बहुत जरूरी है जो जीवन के विभिन्न पड़ाव में हम सभी की प्रयत्क्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद करता है।
उन्होंने छात्रों से कहा कि गणित की सही समझ और इसमें रुचि आपको नए आविष्कार के लिए प्रेरित करेगा।
इसके अलावा कार्यक्रम में साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज सेंट जेवियर स्कूल के गणित शिक्षक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लेक्चरर्स ने गणित से जुड़े अपने अनुभव छात्रों के बीच साझा किए एवं उपस्थित छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावे सेंट जेवियर विद्यालय के गणित विभाग के एच0ओ0डी0 श्री अरिंदम, साहिबगंज कॉलेज से गणित विभाग के एचओडी पप्रियतोष कुमार, साहिबगंज कॉलेज के गणित शिक्षक अमितेश कुमार, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मदन मोहन महतो, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की लेक्चरर नाज़नीं अख्तर एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments