Translate

शहर के बीचो बीच हुई मोबाइल दुकान में चोरी, सीसिटी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस।

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज
बरहरवा शहर में नहीं रुक रही चोरी की घटना। बीते दिनों हुई मोटरसाइकिल चोरी के बाद अब मोबाइल की दुकान में सटर कटर गिरोह द्वारा सटर काटकर सेंधमारी कर दिया गया।

मामले में दुकान के मालिक बताया की बीते रात्री बुधवार को 4 बजे के लगभग गिरोह के चार से पांच की संख्या में आए और परदे की आड़ बना सटर काट कर 20 लाख रुपए लगभग लागत का नया मोबाइल उड़ा ले गए। इस दौरान गिरोह द्वारा मोबाईल को डब्बे से निकलकर डब्बा दुकान में ही छोड़कर भाग गए।
सटर काटकर गिरोह द्वारा दिया गया घटना को अंजाम 


घटना की जांच करने पहुंचे बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के देर रात्री तकरीबन 1:30 तक स्वयं स्थानीय पदाधिकारी के साथ शहर के रात्री गस्ती कर रहे थे जिसके बाद सुबह करीब 4 बजे की यह घटना हुई हैं फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा जांच के दौरान दुकान मालिक द्वारा प्रशासन को सीसिटी फुटेज दिया गया जिसकी निशानदेही के अनुसार एक टीम गठित कर संभावित निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है साथ ही आस पास में लगे और भी सीसिटी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही पुलिस इस घटना की गुत्थी सुलझा लेगी।
घटना को लेकर क्या कहा डीएसपी पी. उरांव 


वारदात के महज 100 मीटर की दूरी पर है एसबीआई की एटीएम

स्थानीय लोगों की माने तो सटर काट कर बड़े दुकानों की सेंधमारी कर सामान उड़ा ले जाने की घटना बडे़ - बडे़ शहरों में होते सुना था आज खुद के शहर में हुए इस प्रकार की घटना से लोग काफी अचंभित है। इस बात को लेकर भी चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है कि वारदात स्थल से 100 मीटर की महज दूरी पर एसबीआई बैंक का एटीएम है और स्टेशन होने के कारण शहर का उक्त रास्ते में पुरुष तथा महिला यात्रियों का हमेशा आना जाना लगा रहता है परंतु घटित घटना के कारण महिला यात्रियों में भी डर का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं रात्री 9 बजे नो एंट्री खुलते ही अगले दिन की सुबह 6 बजे तक पत्थर लदे भरी वाहनों का आना जाना लगातर लगा रहता है बावजूद इसके इस प्रकार की घटना हो जाना शहर वासियों के लिए काफी चिंता का विषय बन गया है।
घटना का जांच करते डीएसपी पी. उरांव 


घटना स्थल वाले रास्ते में 4 राष्ट्रीय स्तर का बैंक है मौजूद

सटर काटने वाले गिरोह द्वारा दिए गए घटना के अंजाम काफी चिंताजनक है। ज्ञात हो कि घटाना स्थल के मुख्य मार्ग को शहर का लाइफ लाइन माना जाता है और इसी रास्ते में शहर के प्रमुख राष्ट्रीय 4 बैंक मौजूद है। शहर में हुए सुरक्षा में चूक काफी चिंताजनक है। इसके पूर्व भी हो चुकी है शहर में इस प्रकार की घटाना।

Post a Comment

0 Comments