Translate

आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन के तहत पाकुड़ जिला में रैली का आयोजन किया गया।

गूंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़ 

डिजिटल भारत मिशन के तहत् पुराना सदर अस्पताल से सिद्धू कान्हु पार्क तक रैली निकाला गया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला बीबीडी पदाधिकारी–सह–नोडल पदाधिकारी, आयुष्मान डॉ अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, डॉ के के सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़, डी.टी.ओ डॉ एहतेशाम द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को किया गया रवाना।


आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन के तहत पाकुड़ जिला में रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लाल, हरा एवं पीला कार्ड धारियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाना है। कार्यक्रम के तहत सभी सी.एच.ओ एवं सहिया को घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाना है, ताकि जिले के सभी लाल हरा एवं पीला कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बन सके। 


इस मौके पर डीपीएम नीरज सिंह, डैम चंद्र किरण, डॉ संजय कुमार, आईडीएसपी एवं विभाग के सभी कर्मचारी, सहिया समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments