इग्नू अध्ययन केंद्र गोड्डा कॉलेज, गोड्डा द्वारा आज जुलाई 2022 सत्र में नवनामांकित छात्र/छात्राओं के लिएअभिप्रेरणा बैठक डॉ विवेका नंद सिंह, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केंद्र, गोड्डा कॉलेज, गोड्डा के अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें इन्होंने सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) जमा करने, री-रजिस्ट्रेसन करने एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि के संबन्ध में विस्तृत से जानकारी दी। इसके अलावे इग्नू द्वारा प्रदत्त मूल पहचान पत्र के महत्व को रेखांकित किया। पहचान पत्र पोस्टकार्ड साइज का होना आवश्यक है जिस पर रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो लगा हो।
मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश, गोड्डा कॉलेज, गोड्डा ने छात्रों को संबोधित किया। सहायक समन्वयक प्रो मृत्युंजय कुमार दुबे ने मंच का संचालन किया तथा विस्तार से सत्रांत परीक्षा की तैयारी एवं सत्रीय कार्य के बारे में बताया। इनके द्वारा छात्रों के विभिन्न समस्या के समाधान के लिए इग्नू के वेब साइट को बार - बार व्यवहार में लाने की सलाह दी गयी। प्रश्नोत्तरी काल में छात्र/छात्राओं के सभी प्रश्नों/शंकाओं का समाधान समन्वयक एवं सहायक समन्वयक द्वारा किया गया। बैठक में इग्नू के वरिष्ठ परामर्श दाता प्रो अख्तर हसनेन आजाद ने असाइनमेंट की तैयारी करने के बारे में विस्तृत रूप में बताया तथा अपना अनुभव साझा किया। तकनीकी सहायक मुकुंद ने गोड्डा कॉलेज, गोड्डा के इग्नू अध्ययन केंद्र के द्वारा तैयार किए गए फेस बुक पेज (ignou study centre -3601, godda college godda) से जुड़ जाने के लिए कहा जिससे की ससमय सारी सूचना छात्रों को प्राप्त हो सके। बैठक में 100 से अधिक छात्र उपस्थित थे।
गोड्डा कॉलेज फेसबुक लिंक
https://www.facebook.com/profile.php?id=100083562032254&mibextid=ZbWKwL
इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
डॉ विवेका नंद सिंह
समन्वयक, इग्नू अध्ययन केंद्र, गोड्डा कॉलेज, गोड्डा।
इग्नू सम्बंधित जानकारी के लिए फ़ेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं। गोड्डा कॉलेज गोड्डा
0 Comments