गुंजन आनंद
झारखंड/ पाकुड़
आगामी 10 फरवरी को फाइलेरिया बूथ व 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्य किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त ने सोमवार देर शाम को समाहरणालय सभागार में बैठक की।
डीसी ने एम.डी.ए का प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया।
बैठक में डीएमओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि कृमि मुक्ति के लिए 1 से 2 वर्ष के बच्चों को भी अल्बेंडाजोल की आधी गोली पानी में घोलकर खिलायी जाएगी। दवा खाली पेट नहीं खाना है। स्वास्थ्य विभाग के सहिया दीदी एवं आंगनबाड़ी कर्मी की उपस्थिति में ही दवा खिलाया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सिविल सर्जन, एसीएमओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments