मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नावाडीह मस्जिद मोड़ अमझोर रोहतास में 74वां गणतंत्र दिवस साथ ही सरस्वती पूजा बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया विद्यालय के चेयरमैन बाकर रजा झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किए सचिव प्रेम लाल सिंह , संस्थापक बिरेंद्र कुमार पटेल, प्रधानाध्यापिका गीता देवी ने अपने अभिभाषण में शिक्षा पर बल दिया उन्होंने बताया कि हम स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हैं अगर माता-पिता भी अपने बच्चे को घर पर ध्यान देंगे तो बच्चा और भी ज्यादा विकसित होगा संचालक आजाद रजा जी ने बताया के आज इस गणतंत्र दिवस के पावन शुभ अवसर पर नावाडीह की संगीता चेरो के बच्चे को मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के संचालक ने गोद लिया और उसे अपने विद्यालय में निशुल्क शिक्षा देगे यह विद्यालय 2006 में स्थापित हुआ तब से लेकर आज तक निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है जैसा कि इस विद्यालय में बच्चों की पठन पाठन व्यवस्था सी. सी. टीवी कैमरे की निगरानी में की जाती है साथ ही क्लास 1से 8 तक के बच्चे को फ्री कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है विद्यालय 2014 में ही बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त हो गई है यहां के बच्चे शिक्षा प्राप्त करके कई सारे अच्छे पद पर स्थापित हो चुके हैं इस स्कूल का मुख्य मकसद है कि हमारे समाज में ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित हो तभी हमारे समाज का विकास होगा दहेज प्रथा या शराबबंदी या बेरोजगारी दूर किया जा सकता है रसूलपुर पंचायत की मुखिया अनुराधा देवी, अपने अभिभाषण में अपनी ग्रामीण जनता को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाइयां दी साथी उन्होंने शिक्षा पर पुरजोर महत्व दिया और लोगों से अपील किया कि आप अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई अगर किसी गरीब माता-पिता को पढ़ाई में कुछ समस्या आती है तो उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया साथ में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में बेच और डेक्स देने का वादा किया मुखिया प्रतिनिधि जय कुमार जी रसूलपुर पंचायत की सरपंच माला देवी पूर्व प्रमुख कामेश्वर सिंह, उन्होंने कहा की शिक्षा हर किसी को जरूरी है और इसके बिना हमारे समाज का विकास संभव नहीं है समीम खान दुकान ,वार्ड प्रतिनिधि पिंटू जी, शाहिद सर, विद्यालय के बच्चों ने सुबह से लेकर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें पिरामिड ,नाटक ,भाषण स्पोकन, राष्ट्रीय गीत ,समाजिक गीत , डांस प्रस्तुत करके लोगो को मनमोहक कर दिया लोगों ने बच्चों को खूब तालियां बजाकर उत्साहित किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार, स्नेहा कुमारी ,पूजा कुमारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता देवी, विजय गुप्ता ,वसीम हुसैन, तारा मुन्नी देवी सबीना खातून ,अमृता कुमारी, चांदनी कुमारी का अहम योगदान रहा इस कार्यक्रम में बहुत सारे अभिभावक ग्रामीण जनता और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे अंत में बच्चों को रसूलपुर पंचायत की मुखिया अनुराधा देवी, सरपंच माला देवी समस्त शिक्षक गणों के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया और बहुत सारे अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments