गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जिले के सिदो कान्हू सभागार में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उपायुक्त राम निवास एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए इस क्रम में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक समेत वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,अपर समाहर्ता विनय मिश्र, चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा एवं अन्य गणमान्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान सेंट जेवियर स्कूल इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी मीडियम, सेंट टेरेसा स्कूल ट्रिनिटी स्कूल, वंडर किड्स अकैडमी, आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया एवं जवाहर नवोदय विद्यालय ने गीत, कविता पाठ नृत्य की प्रस्तुति कर सभी का मनोरंजन किया। वही सैनिकों के बलिदान को दिखाता हुआ एवं कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सकों की भूमिका पर नाटक का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि कविता पाठ के लिए सेंट जेवियर स्कूल की गरिमा मिश्रा को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभात फेरी के लिए सेंट जेवियर अंग्रेजी को प्रथम, आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया को द्वितीय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तृतीय एवं मध्य विद्यालय राजस्थान एवं सेंट जोसेफ एकेडमी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जबकि बैंड प्रदर्शनी के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय को प्रथम एवं जवाहर नवोदय विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार माननीय अतिथि गणों के कर कमलों से दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान झांकी प्रदर्शनी हेतु जिला परिवहन विभाग को प्रथम जिला जनसंपर्क विभाग को द्वितीय एवं स्वास्थ्य विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि जेएसएलपीएस खनन विभाग शिक्षा विभाग वन विभाग राजस्थान इंटर स्कूल जिला कल्याण विभाग आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डीसीएलआर जयवर्धन कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी,जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, ज़िला खेल पदाधिकारी अमित कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक छात्र छात्राएं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं सैकड़ों की संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।
0 Comments