Translate

पचुवाड़ा नॉर्थ व सेंट्रल कोल ब्लॉक के आवंटी तथा एमडीओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित।

गुंजन आनंद

झारखंड/ पाकुड़ 

पचुवाड़ा नॉर्थ व सेंट्रल कोल ब्लॉक के आवंटी तथा एमडीओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। 


बैठक में अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, अमड़ापाड़ा अंचल अधिकारी श्री द्विवेश कुमार द्विवेदी, महेशपुर अंचल अधिकारी श्री रितेश जायसवाल के अलावे पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) के जीएम रामाशीष चटर्जी, एजेंट नगेन्द्र कुमार, बीजीआर कंपनी के वेंकटरमण, पीएम शिवचंद्रा, पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के अमन गुप्ता व डीबीएल के पीएम सब्यसाची मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कोल ब्लॉक से जुड़े कई बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा

जिले के महेशपुर अंचल स्थित हाट पोखरिया में बाईपास सड़क बनाने, विस्थापितों के पुनर्स्थापन के लिए जमीन अधिग्रहण, सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा कई निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 15 फरवरी से पूर्व हाट पोखरिया में बाईपास सड़क बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जानी चाहिए। इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों की सहमति प्राप्त करने समेत अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने का निदेश उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया। इसके अलावे पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों के पुनर्स्थापन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने तथा ग्रामीणों के बीच सोशल इम्पैक्ट एसेसमेंट (एसआईए) करने का निर्देश उपायुक्त ने कोल कंपनी को दिया है। साथ ही कंपनी सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत अमड़ापाड़ा स्थित +2 स्कूल में कम से कम 500 लोगों की क्षमता वाले कम्युनिटी हॉल का निर्माण करने, आगामी 30 जनवरी को बड़े पैमाने पर मेडिकल हेल्थ कैंप लगाने का भी निर्देश उपायुक्त द्वारा कोल कंपनियों के अधिकारियों को दी गई। हाल के दिनों में नॉर्थ कोल माइंस से डंपरों के माध्यम से कोयला चोरी के प्रयास पर फटकार लगाते हुए डीसी ने कहा कोल कंपनियों को अपनी सुरक्षा-व्यवस्था में सुधार लाना होगा एवं इसमें शामिल अपराधियों के अविलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया। अमड़ापाड़ा से पाकुड़ रेलवे साइडिंग तक बीच रास्ते में डंपरों से हो रहे कोयला चोरी रोकने तथा रास्तों के मसले का हल निकालने के लिए दोनों कोल कंपनियों के अधिकारियों को संयुक्त प्रयास करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है।



 

Post a Comment

0 Comments