Translate

रांची: एसीबी का फर्जी अधिकारी बनकर लूट मामले में ट्रक चालक सहित पांच गिरफ्तार

 रांची: एसीबी का फर्जी अधिकारी बनकर लूट मामले में ट्रक चालक सहित पांच गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के दौरान ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। ट्रक चालक के सहयोग से ही ट्रक चोरी की गई थी। टीम ने उसकी निशानदेही पर अन्य चार लोगों को भी गिरफ्तार किया।



रांची: नामकुम थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का फर्जी अधिकारी बनकर ट्रक लेकर भागने के मामले में ट्रक चालक सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अमित कुमार, अमर महतो, अफताब अंसारी, रईस अंसारी और ट्रक चालक लालू कुमार यादव शामिल है। इनके पास से चोरी की गई ट्रक घटना में प्रयोग किया गया कार और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को बताया कि 25 जनवरी को ट्रक के मालिक की ओर से नामकुम थाना को लिखित आवेदन दिया गया था कि उनका ट्रक चोरी हो गया है। चालक का नंबर भी नहीं लग रहा है। मालिक ने बताया था कि नामकुम थाना क्षेत्र के टाटा रोड पर स्थित कपील ढाबा में ट्रक के चालक लालू यादव खाना खाने के लिए रुका था तभी जेस्ट कार से तीन व्यक्ति उतरा गाड़ी का चालक को बोला कि वे लोग एंटी करप्शन ब्यूरो से आये है, तुम्हरा ट्रक गाड़ी का पेपर फेल है। गाड़ी पर केस होगा और गाड़ी को थाना में लगाना होगा। इसी दौरान मालिक के दूसरे ट्रक का चालक अपने मालिक से बात किया और इस बात की जानकारी दिया था । फिर थोड़ी देर बाद जब मालिक अपने ट्रक चालक से उनके फोन पर बात करना चाहा तो उनका मोबाईल स्वीच ऑफ बताया। उसके बाद जब मालिक को लगा कि उनके चालक और गाड़ी को कुछ हो गया। इसके बाद ट्रक के मालिक की ओर से नामकुम थाने में केस दर्ज कराया गया।

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के दौरान ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। ट्रक चालक के सहयोग से ही ट्रक चोरी की गई थी। टीम ने उसकी निशानदेही पर अन्य चार लोगों को भी गिरफ्तार किया।

इनके निशानदेही पर चोरी गई ट्रक को कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड आईटीबीपी के पास से कार बरामद किया गया । एसपी ने बताया कि कार पर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रांची ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन नेशनल पार्टी और एएनपी न्यूज का बोर्ड लगा हुआ बरामद किया।

Post a Comment

0 Comments