Translate

ऊर्जा मेला का आयोजन, उपभोक्ताओं ने विद्युत संबंधित समस्याओं के निष्पादन हेतु दिए आवेदन।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज

विद्युत कार्यालय परिसर में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या के निपटारा एवं विभिन्न जानकारियों के लिए आयोजित किए गए उर्जा मेला में उपायुक्त रामनिवास यादव, राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा,पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने शिरकत की।

इस ऊर्जा मेला का माननीय विधायक राजमहल एवं उपायुक्त ने फीता काटकर शुभारंभ किया जहां सभी अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया गया।

ऊर्जा मेला के दौरान उपायुक्त ने कहा कि यह ऊर्जा मेला उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधित समस्याओं के निष्पादन एवं मीटर खराबी, बिल भुगतान, बकाया बिल से जुड़ी समस्या आदि का निपटारा करते हुए तथा उपभोक्ताओं को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने की दृष्टि से आयोजित किया गया है।

इस क्रम में बड़े पैमाने पर उपभोक्ता ऊर्जा मेला में आए एवं अपनी समस्याओं का निपटारा हेतु आवेदन दिया।

वहीं उपभोक्ताओं को 100 मीटर मुफ्त बिजली से संबंधित जानकारी दी गई, जबकि कई उपभोक्ताओं का नया विद्युत संबंध लगाना तथा बिजली बिल सुधार किया गया। इसके लिए विद्युत विभाग की ओर से स्टाल भी लगाया गया जहां विद्युत संबंधित विभिन्न समस्याओं के निष्पादन हेतु आवेदन लिया गया। साथ ही उपभोक्ताओं को बताया गया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा कर दिया जाएगा

इस क्रम में उपरोक्त के अलावे कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल साहिबगंज राज कुमार,विद्युत विभाग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments