Translate

स्थाई लोक अदालत से संबंधित शिविर लगाने हेतु बैठक आयोजित।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,रांची निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  मनोज कुमार सिंह के पहल में आज बैंकों के ऋण समाधान हेतु जिले के विभिन्न स्थानों में स्थाई लोक अदालत के शिविर लगाने हेतु एक बैठक प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक  सुधीर कुमार व अन्य पदाधिकारियों के साथ की गई।


   उन्होंने कहा की इस जिले के विभिन्न बैंकों  के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स  सम्बंधित ऋण के लगभग बीस हजार से ज्यादा मामले हैं। ऋणधारियों के सुविधा के लिए उन्हीं के क्षेत्र  में स्थाई लोक अदालत के शिविर लगाने का निर्देश बैंकों को दिया गया है ताकि ऋणधारी अपना ऋण खाता को निष्पादित करा कर अपने को ऋण मुक्त कर सकें।


  इस बैठक में स्थाई लोक अदालत के सदस्य  कल्याण श्रीवास्तव , शिवशंकर दुबे, डीडीएम  नाबार्ड  नेयाज इशरत, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  प्रेम नाथ तिवारी, मुख्य विधि सहायक संरक्षक अरविन्द गोयल व अन्य उपस्थित थे।   


  उन्होंने कहा की इस संबंध में किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस के दिन 10.30 बजे पूर्वाह्न से कार्यावधि तक साहेबगंज  व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज के कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालयकर्मी या सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज या उनके व्हाट्सअप नंबर :- 9471521725 पर संपर्क किया जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments