गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जिले के सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया इस महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार मेजर सार्जेंट उद्योग विभाग से चंद्रशेखर कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों ने मैच खेला जबकि नागरिक एकादशी मीडिया के प्रतिनिधि अभिजीत राय, रब नवाज आलम, निर्भय ओझा, राजू कुमार, अशफाक एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस मित्रता पूर्ण मैच में जिला प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 208 रन का विशाल लक्ष्य रखा जिसमें उपायुक्त रामनिवास यादव ने 57, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने 20 रन जबकि जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, प्रशिक्षु एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सौरव कुमार ने 40 रन वही एस०एम०पी०ओ रोशन रंजन ने 6 गेंदो में 28 रन, मेजरमेंट सुनील कुमार के 18 एवं अन्य छोटे-छोटे परियों से जिला प्रशासन ने 208 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया जिसका पीछा करते हुए नागरिक एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 08 विकेट खोकर केवल 110 रन ही बना सकी और 98 रनों से पराजित हुई।
वही दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने 4 विकेट भी झटके और मैन ऑफ द मैच हुए।
इस मित्रता पूर्ण मैथ का सफल आयोजन चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा के सौजन्य से किया गया।
इस क्रम में उपरोक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्र डीसीएलआर जयवर्धन कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
0 Comments