Translate

जिले के इच्छुक फुटबॉल एवं एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल आयोजित

गुंजन आनंद

झारखंड/ पाकुड़ 

उपायुक्त वरूण रंजन के निदेशानुसार शुक्रवार को जिला खेल विभाग द्वारा संचालित खेल अकादमी हेतु जिला स्तरीय स्टेडियम बैंक कॉलोनी पाकुड़ में जिले के इच्छुक  फुटबॉल एवं एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल आयोजित की गई। उक्त ट्रायल में जिले के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ट्रायल का आयोजन बोकारो के एन.आई. एस कोच राजेश कोल के देखरेख में आयोजित की गई। सभी खिलाड़ियों का चयन बैटरी टेस्ट के माध्यम से किया गया।

उक्त टेस्ट में तकनीकी पदाधिकारी व राष्ट्रीय लेवल कोच रणवीर सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, नारायण चंद्र रॉय,सोफा बास्की, लखन कुमार सिंह,आईया शेख, मृणाल चौरसिया मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments