Translate

बोरियो प्रखंड में स्वास्थ्य सम्बंधित आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु जिला आकांक्षी योजना मद से दिया गया एंबुलेंस।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक और सराहनीय कदम उठाते हुए बोरियो प्रखंड में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु जिला आकांक्षी योजना मद से एंबुलेंस दिया गया।


    बोरियो प्रखंड को प्रदान किए गए इस एंबुलेंस को आज उपायुक्त राम निवास यादव एवं सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


   आपको बता दें कि जिला आकांक्षा मत से ही पतना एवं बरहरवा प्रखंड के लिए भी एंबुलेंस दिया गया था। अब इसी कड़ी में बोरियो प्रखंड को एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है जिसमें स्ट्रेचर व अन्य सुविधाएं रहेंगी तथा यह आपातकालीन स्थिति में सहयोगी सिद्ध होगा।


मौके पर उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि एंबुलेंस के अलावे सभी थानों में स्ट्रेचर एवं फर्स्ट एड किट की व्यवस्था भी की जा रही है। जिससे अगर किसी अनहोनी दुर्घटना के कारण कोई व्यक्ति घायल होता है तो तुरंत उसका फर्स्ट एड हो सके और पास के सामुदायिक केंद्र या अस्पताल से समन्वय स्थापित कर तत्काल उसका इलाज संभव हो सके।


इस दौरान उपायुक्त एवं सिविल सर्जन के अलावे कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा डीसीएलआर जयवर्धन जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।


 

Post a Comment

0 Comments