झारखंड अग्निशमन विभाग और अडाणी पावर के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
गोड्डा के संत थॉमस स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय परिसर में शनिवार को झारखंड अग्निशमन विभाग और अडाणी पावर की टीम ने संयुक्त रूप से 34वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। सुबह के 9.30 बजे पहले संत थॉमस स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा के साथ-साथ अग्निशामक यंत्रों माध्यम से आग पर काबू पाने के तौर तरीकों से अवगत कराया गया। अडाणी पावर के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की देख रेख में बच्चों को अग्निशामक यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों तथा सावधानियों से भी अवगत कराया गया। संत थॉमस स्कूल के फादर विंसेंट सलदान्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए सड़क व आग से सुरक्षा के नियमों को ध्यान से सुनने की अपील की। दिन के साढ़े ग्यारह बजे अदाणी पावर की टीम और झारखंड अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को अग्निशामक यंत्रों के इस्तेमाल के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों के बीच दमकल से आग बुझाने के तरीके का भी अभिमंचन किया गया। दोनों ही स्कूलों के बच्चों ने पूरे कार्यक्रम में भरपूर दिलचस्पी लेते हुए हिस्सा लिया। अंत में सभी बच्चों व उपस्थित शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विभाग के जी एस सिंह, राजीव शर्मा के साथ अदाणी पावर के अधिकारियों के अलावा केन्द्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार व विद्यालय के तमाम शिक्षकगण भी मौजूद रहे।
0 Comments