Translate

Headline- अदाणी फाउंडेशन के मोबाइल हेल्थ कैंप में 100 से अधिक का इलाज

 Headline- अदाणी फाउंडेशन के मोबाइल हेल्थ कैंप में 100 से अधिक का इलाज





जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड स्थित बाघाकोल और धनकोल गांव में अदाणी फाउंडेशन की ओर से लगाए गए मोबाइल हेल्थ चेकअप कैंप में 100 से भी ज्यादा लोगों ने मुफ्त चेकअप कराया। कैंप में बुजुर्गों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में अपना इलाज कराने पहुंचे। बदलते मौसम की वजह से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे बुखार और सर्दी-खांसी जैसे बीमारी का इलाज कराने पहुंचे। जबकि कई बुजुर्ग घुटने में दर्द और ब्लडप्रेशर से संबंधित समस्याओं के लिए डॉक्टरी सलाह लेने आए थे। डॉक्टरी जांच के बाद अदाणी फाउंडेशन की ओर से ग्रामीणों को मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया। अदाणी  पावर के सीएसआर कार्यक्रम के तहत जिले के सुदूर गांवों में मोबाइल हेल्थकेयर कैंप के माध्यम से ग्रामीणों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें डॉक्टरी जांच के अलावा दवा वितरण और छोटे-मोटे जांच की सुविधा भी प्रदान की जाती है। दरअसल मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं। इसलिए इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल बिमारी फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में अदाणी फाउंडेशन के डॉक्टर ग्रामीणों को बदलते मौसम में अपना खास ध्यान रखने व सावधानी बरतने की सलाह भी देते हैं।

Post a Comment

0 Comments