Translate

"विश्व यक्ष्मा दिवस-2023" के अवसर पर आम लोगों को टी०बी० के प्रति जागरूक करने के लिए टी०बी० जागरूकता रथ सिविल सर्जन कार्यालय गोड्डा से डॉ0 अनंत कुमार झा, सिविल सर्जन गोड्डा, डॉ0 निर्मला बेसरा, ए०सी०एम०ओ०, डॉ0 परमानन्द दर्वे, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एव डॉ0 राम प्रसाद, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, गोड्डा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

"विश्व यक्ष्मा दिवस-2023" के अवसर पर आम लोगों को टी०बी० के प्रति जागरूक करने के लिए टी०बी० जागरूकता रथ सिविल सर्जन कार्यालय गोड्डा से डॉ0 अनंत कुमार झा, सिविल सर्जन गोड्डा, डॉ0  निर्मला बेसरा, ए०सी०एम०ओ०, डॉ0 परमानन्द दर्वे, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एव डॉ0  राम प्रसाद, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, गोड्डा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । सिविल सर्जन डॉ0 अनन्त कुमार झा ने बातया कि टी०बी० जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखण्डों में आम लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगें। डॉ0 परमानन्द दर्वे, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, गोड्डा ने बताया कि टी०बी० जागरूकता रथ में बैनर एवं जन सुलभ भाषा में बनाये गये गीत जो कि ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है के माध्यम से यक्ष्मा के लक्षण, बचाव एवं उपचार के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।* 

*साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रौतारा, गोड्डा में बलगम  जांच केन्द्र का  शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ0 अनन्त कुमार झा द्वारा किया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस नए Disignated Microscopy Center (DMC) से शहरी क्षेत्र के रोगियों को सुविधा होगी तथा 2025 तक जिले को टी0बी0 मुक्त करने में सहायक साबित होगी। इस अवसर पर डा० परमानन्द दर्वे, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, गोड्डा, जयशंकर, शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक, रौतारा, गोड्डा, वार्ड पार्षद श्री गुणानन्द झा, डीपीएम लोरेंस टिर्की, दीपक कुमार, DPC-NTEP, अमृत पाण्डेय DPPM, सदानन्द वर्मा DEO, सोनी कुमारी Acountant एवं अन्य NTEP, NHM कर्मी उपस्थित थे।*

Post a Comment

0 Comments