झारखंड/ साहेबगंज
राजमहल स्थित सूर्यदेव गंगा घाट से माननीय कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल ने आज विधिवत पूजा अर्चना कर राजकीय माघी पूर्णिमा मेला 2023 का उद्घाटन किया।
इस बीच माननीय कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल,गुरु बाबा अभिराम मरांडी,डीजीपी संथाल परगना सुदर्शन मंडल समेत माननीय अतिथिगणों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया एवं अतिथियों को शॉल देकर भी सम्मानित किया गया। स्पीच माननीय मंत्री समेत सभी अतिथि गणों को कन्हैया स्थान स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से गीता भी भेंट की गई। तत्पश्चात माननीय मंत्री श्री बादल समेत सभी उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का शुभारंभ किया।
वन प्रमंडल पदाधिकारी में माननीय अतिथि गणों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राजकीय माघी पूर्णिमा मेला को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विभिन्न व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस बीच उन्होंने कहा कि कई अस्थाई शौचालय, स्नानागार, कपड़ा बदलने की व्यवस्था, टेंट पंडाल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुलिस द्वारा की जा रही है अभी ध्यान में रखा गया है यातायात एवं के नदी में बैरिकेडिंग भी की गई है।
राजमहल में पर्यटन की असीम संभावनाएं :- कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख
आज पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालुओं के बीच सम्मिलित होकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल ने अपने संबोधन के दौरान गुरु बाबा, साफा होड़ भाई बहन,हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु जन, अनुमंडल प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला परिषद की अध्यक्ष, तमाम साथी सहयोगी एवं एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनोधियों का जोहार करते हुए राजकीय माघी पूर्णिमा मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी की ओर से भी सभी को आज के पावन दिन की बहुत-बहुत शुभकामना दी एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन किया। इस क्रम में माननीय मंत्री श्री बादल ने कहा कि उन्हें यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन्हें अपनी इस सभ्यता और संस्कृति के प्रति आस्था है।
उन्होंने कहा कि राजमहल की इस धरती को देखकर मैं इसमें अनंत संभावनाएं देख रहा हूं यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं साहिबगंज जिले में ही पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए वह पूरे क्षेत्र को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने का सुझाव देंगे उन्होंने कहा कि यह राजकीय पूर्णिमा मेला आने वाले दिनों में कुंभ की ख्याति भी हासिल कर लेगा यहां दूरदराज के इलाकों से श्रद्धालु गण सफा होड़ भाई-बहन पूजा अर्चना को आते हैं जो अपने आप में सांस्कृतिक विरासत है। उन्होंने कहा कि इस मेले को आने वाले दिनों में और भव्य बनाया जाएगा तथा कन्हैया स्थान मोती झरना विंध्यवासिनी मंदिर एवं एवं पर्यटन स्थलों को एक साथ जोड़ कर विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की नजर भी राजमहल पर है एवं वह भी इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के प्रति दूरगामी सोच रखते हैं। उन्होंने आम जनता से साहिबगंज में बहने वाली उत्तर वाहिनी गंगा को साफ रखने हेतु प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं स्वच्छता बनाए रखने की अपील की एवं कहा कि हम सैलानी पक्षियों को देखने दूसरे राज्यों में जाते हैं जबकि जिले के उधवा में पक्षी अभयारण्य स्थित है एवं यहां भी दूसरे देशों सैलानी पक्षी आते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी विरासत को संजोकर इस पर गर्व करना चाहिए एवं अपनी इसी सांस्कृतिक विरासत को लेकर आगे बढ़ना ही सही मायने में विकास है।
इस क्रम में सफा होड़,विदिन समाज के लोग एवं गुरु बाबा को शॉल देकर सम्मानित किया गया एवं नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। माघी पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं के अलावे लोगों ने नौका विहार का भी आनंद लिया साथ रेलवे मैदान में सभी के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा,उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, नगर पंचायत अध्यक्ष किताबुद्दीन सेख, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह, एसडीपीओ बरहरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमहल, अंचलाधिकारी राजमहल,प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी साइमन मरांडी, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विशाल पांडेय जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी गण, जिला एवं प्रखंड के कर्मिगण, पुलिस पदाधिकारी गण, प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments