Translate

वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान का हुआ उद्घाटन।

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज 
ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के संदर्भित पत्र के अनुसार, आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) 2.0 के तहत सभी जिलों में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने हेतु अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

इसी संदर्भ में आज विकास भवन स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान उद्घाटन किया गया।

वित्तीय साक्षरता अभियान- आजादी का अमृत महोत्सव- 2.0 के अंतर्गत दिनांक 02 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक की समयावधि में वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में बताया गया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुँच बढ़ाने हेतु जागरूकता फैलाना है।

वहीं डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान- आजादी का अमृत महोत्सव- 2.0 के अंतर्गत दिनांक 01 फरवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक की समयावधि में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। 

इस दौरान यह भी बताया गया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से डिजिटल लेनदेन संबंधी जागरूकता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन करवाना।

इस कार्यक्रम में डीपीएम जेएसएलपीएस संतोष कुमार विभिन्न बैंक के ब्रांच मैनेजर, डीएम-एफआई, प्रखंड कार्यक्रम मैनेजर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी-FI,सीसी,एफएल सीआरपी, बैंक सखी, बीसी सखी, एसएचजी सदस्यों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments