गोड्डा झारखंड पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार (अब दिवंगत) की पत्नी ममता कुमारी (Mamta Kumari) राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य (Mamta Kumari Member of National Commission for Women) बनाई गईं हैं. ममता कुमारी (Mamta Kumari) सामाजिक कार्यकर्ता हैं और आदिवासी क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के लिए लंबे समय से कार्य करती रही हैं. Mamta Kumari कई महिला संगठनों से जुड़कर लगातार काम करती रही है अब मौका मिला है झारखंड सहित भारत के महिलाओं के समस्याओं के निदान करने का ममता कुमारी को राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य बनने पर गोड्डा सहित झारखंड वासियों में काफी खुशी देखी जा रही है
प्रशांत मंडल की एक अलग पहचान थी
प्रशांत मंडल पोड़ैयाहाट इलाके के कद्दावर नेता थे. उन्होंने झामुमो से राजनीति की शुरूआत की थी, लेकिन बाद में भाजपा में चले गये थे. 30 मई 2022 को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण रांची के मेडिका अस्पताल में उनका निधन हो गया था. प्रशांत मंडल ना केवल राजनीति के क्षेत्र में बल्कि शैक्षणिक संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं से जुड़ कर भी आम लोगों के लिए कार्य करते थे. प्रशांत मंडल शांत स्वभाव के व्यक्ति थे इनसे कोई भी व्यक्ति सहज मिल सकते थे और अपनी समस्या को बता सकते थे वही परेशान मंडल बिना भेदभाव के किसी भी व्यक्ति का पारदर्शिता के साथ कार्य करते थे प्रशांत कुमार मंडल की अपने विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण झारखंड बिहार मैं एक अलग ही पहचान थी जमीन से जुड़े नेता थे प्रशांत कुमार
0 Comments