Translate

बिजली विभाग दरभंगा ग्रामीण डिविजन ने राजस्व वसूली 100% कर दरभंगा में प्रथम स्थान बनाया


बिजली विभाग दरभंगा ग्रामीण के विधुत कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार ने आज दिनांक 27 मार्च 2023 कम्पनी द्वारा दी गई मार्च माह में 100 % लक्ष्य को प्राप्त कर दरभंगा में प्रथम स्थान बनाया।

विधुत आपूर्ति प्रमंडल,दरभंगा (ग्रामीण) कार्यालय में लक्ष्य प्राप्त करने के अवसर पर आज दिनांक 27.03.2023 को केक काटकर सभी पदाधिकारी/कर्मचारी को सुभकामनाये दिए ।

जिसमे उपस्थित पदाधिकारी प्रभाष चन्द्र सहायक विधुत अभियंता (राजस्व),अंकेश कुमार सुचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक,शकील अंसारी कार्यालय अधीक्षक,और सभी सहायक विधुत अभियंता, विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बहादुरपुर/बहेड़ी/गंगवारा/सिंहवाड़ा, आईटी मैनेजर,कनीय विधुत अभियंता (राजस्व), कनीय विधुत अभियंता, विधुत आपूर्ति प्रशाखा, बहादुरपुर नया/बहादुरपुर नार्थ/हनुमाननगर नया/बहेड़ी नया/हथौड़ी डीह/हायाघाट नया/गंगवारा/ख़िरमा/सिनुआरा/सनहपुर/जाले/कमतौल व सिंहवाड़ा एवं डिविजन कार्यालय के रविन्द्र कुमार,संजीव कुमार,शशिकांत कुमार,राकेश कुमार,विनीत कुमार,विवेकानंद कुमार,अभिमंयु कुमार,कृष्ण चन्द्र ठाकुर,अमीरुल,राकेश कुमार,स्नेहा,रिंकु कुमारी,मनिषा कुमारी,महालक्ष्मी कुमारी,बिंदु कुमारी,सोनु कुमार,महेंद्र कुमार, अशोक कुमार अन्य कर्मचारीगण उपस्थित हुए। 

दरभंगा ग्रामीण के विधुत कार्यपालक अभियंता कुन्दन कुमार ने संध्या 7 बजकर 30 मिनट पर विडियो काॅनफ्रेंस के माध्यम से डिविजन के सभी आर आर एफ को बधाई दिए। 

करंट खबर दरभंगा

Post a Comment

0 Comments