प्रखंड कार्यालय नामकुम एवं वाईबीएन विश्वविद्यालय की एनएसएस समिति ने सहेदा ग्राम पंचायत- हुडवा, प्रखंड नामकोम में "प्रधानमंत्री आवास योजना" जागरूक्ता रैली आयोजित की। जागरूकता रैली की शुरुआत मध्य विद्यालय सहेदा से किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच जागरूकता फ़ैलाने को लेकर एवं योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने को लेकर एवं 37 लंबित आवासो का निर्माण ससमय पूर्ण कराने हेतु यह रैली आयोजित की गई। योजना के बारे में बताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम, ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि इस योजना के तहत हर लाभार्थियों को 3 अलग-अलग किस्तो में 40-85-05 हजार करके 1 लाख 25 हजार रुपए आवास बनाने के लिए दिए जा रहे है एवं मनरेगा से मजदूरी की राशि दी जा रही हैं। सभी चयनित लाभार्थियों को आवास निर्माण का कार्य 31-03-23 तक पूर्ण कर लेना है अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों को बिचौलियों से सावधान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति आवास दिलाने के नाम पर रुपए की मांग करें तो तुरंत इसकी जानकारी उन्हें दें। बिचौलिए को किसी भी कीमत पर एक भी रुपए नहीं दें। आवास के लाभुकों में मनसा देवी, सूरज उरांव, सारो देवी एवं अन्य लाभुक उपस्थित थे
साथ ही वृद्धा पेंशन योजना केछुटे हुए लाभुकों को भी चिन्हित कर पेंसन फॉर्म भरने को कहा गया। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम, प्रखंड ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि अब समाज का कोई भी व्यक्ति जो 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र का वृद्ध हो तथा अन्य पेन्शन धारक नहीं हो, समाज की कोई भी परित्यक्त महिला/विधवा/निराश्रित हो, दिव्यांग, आदिम जनजाति का हो, एचआईवी पीड़ित हो, उसे राज्य सरकार पेंशन दे रही है। महीने के पहले सप्ताह में ही पेंशन का भुगतान लाभुक के खाते में किया जा रहा है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड ज्ञान शंकर जायसवाल, एलईओ नामकुम श्रीमती रेनू कुमारी,जिला परिषद सदस्य रीता होरो,पंचायत समीति सदस्य कल्याण लिंडा, मुखिया, शिवचरण कच्छप हुड़वा पंचायत, मिथिलेश कुमार सिन्हा, रुस्तम कच्छप, पंचायत सचीव, कनीय अभियंता विजेन्द्र उरांव, राजेश कुमार कम्प्यूटर आपरेटर,आगनवाडी सेविका सहिया, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण सहित एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पणा शर्मा,एनएसएस कोऑर्डिनेटर इ० कौशल किशोर, एनएसएस मेंबर्स देवयानी एवम ग्रामीण मौजूद थे ।
0 Comments