Translate

रामनवमी व रमजान को लेकर सद्भावना मंच व विभिन्न मस्जिदों के मौलाना/मौलवियों के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

रामनवमी व रमजान को लेकर सद्भावना मंच व विभिन्न मस्जिदों के मौलाना/मौलवियों के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
रामनवमी व रमजान पर्व को बेहतर समन्वय एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार विभिन्न समितियों के साथ बैठक कर हर पहलुओं पर बिंदुवार चर्चा कर रहा है। 
इसी क्रम आज 26 मार्च को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की अध्यक्षता में सद्भावना मंच एवं विभिन्न मस्जिदों के मौलाना/मौलवियों के साथ बैठक की।
इस दौरान सद्भावना मंच के सदस्यों ने पूर्व के अनुभव के आधार पर कई बिंदुओ पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया व सुझाव भी दिए। सद्भावना मंच ने बेहतर समन्वय एवं सद्भाव के साथ प्रशासन व अन्य समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण वह सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा अखाड़ावार शांतिमित्र/ वॉलिंटियर्स को सक्रिय भूमिका के लिए जिम्मेदारी दी जाए। संवेदनशील जुलूस मार्गो में किसी भी प्रकार की अफरा तफरी ना हो इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता व समन्वय बनाई जाए। उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए शराब की दुकानें बंद करने सहित खुले बोतल में पेट्रोल की बिक्री पर भी रोक लगाने का सुझाव दिया।
वहीं विभिन्न मस्जिदों के मौलाना मौलवियों ने भी सहयोगात्मक रवैया के साथ शांतिपूर्ण वा मैत्रीपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने का पूर्ण भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आपसी अमन चैन बनी रहे इसके हम पक्षधर है। दोनों समुदाय आपसी प्रेम व दोस्ताना माहौल को कायम रखें। हजारीबाग की रामनवमी विश्व विख्यात है। उन्होंने बताया कि रमजान का महीना शुरू हो गया है, लेकिन दोनों समुदाय के लोगों की भावना का ख्याल रखते हुए जुलूस के दिन जामा मस्जिद में होने वाले तरावी को नहीं करने का निर्णय लिया है।
बैठक में उपायुक्त ने दो पक्षों से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन सफल रामनवमी संपन्न कराने के लिए हर संभव तैयार है।
अंत में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सभी को रामनवमी और रमजान की शुभकामनाएं दी।
मौके पर डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार, प्रशिक्षु आईपीएस, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार व अन्य उपस्थित थे। खबर ताशफीन मुर्तजा की

Post a Comment

0 Comments