पटना। तमिलनाडु में बिहारी लोगों पर हमले की कथित भ्रामक खबर और वीडियो पोस्ट करने के आरोप से घिरे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार को बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया। पिछले लंबे समय से फरार चल रहे मनीष कश्यप के खिलाफ कुर्की का आदेश कोर्ट ने जारी कर दिया था। कई थाना की पुलिस संयुक्त रूप से मनीष कश्यप के घर कुर्की के लिये पहुंची लेकिन मनीष ने उससे पहले ही थाना में सरेंडर कर दिया। उसके बाद पत्रकार मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिहार के बेतिया जिले के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।केस के बाद से ही राजनीतिक चर्चा में रहे पत्रकार मनीष
पिछले कई दिनों से फरा था। इस दौरान सुदर्शन न्यूज चैनल पर उनका इंटरव्यू भी दिखा। भाजपा के बेबाक नेता राजनाथ सिंह के सथ उनकी तस्वीरें भी इसी दौरान वायरल हो गयी। कई बार सच तक यूट्यूब चैनल के माध्यम से मनीष कश्यप ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजेस्वी यादव पर निशाना साधा और उनकी सरकार 180 दिन में गिरा देने की धमकी दी।उच्च न्यायालय ने जमानत याचिका की खारिज
कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की शुरू हुई थी. इसके लिए कई थानों की पुलिस को बुलाया गया था. मझौलिया थाना क्षेत्र के महना डुमरी में मनीष कश्यप के घर का बेतिया पुलिस की ओर से यह कार्रवाई हुई. इसके पहले 193/21 मझौलिया कांड में मनीष कश्यप की जमानत उच्च न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया था. मनीष कश्यप पर सिर्फ बेतिया में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पांच मामलों चार्जशीटेड है. एक मामले में जमानत पर और एक मामले में हाई कोर्ट पटना ने भी अग्रिम जमानत ख़ारिज किया है।
0 Comments