Translate

अप्रैल की सौगात NHAI ने जारी की नई दर –टोल टैक्स में बढ़ोतरी

अप्रैल की सौगात NHAI ने जारी की नई दर –टोल टैक्स में बढ़ोतरी 

1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष में बदलाव किए गए हैं राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स में वृद्धि करने का आदेश जारी पहले ही जारी कर दिया है । 
NH–रांची जमशेदपुर सड़क मार्ग रांची रड़गांव सेक्शन में एदलहातु टोल से अब कार , जीप हल्के वाहनों के अब सिंगल जर्नी  ₹115 टोल की वसूली की जाएगी ।
इसी तरह अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग रेट तय की गई है ।
वहीं दूसरी और टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के अंदर लोकल लोगों के लिए नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए ₹330 में मासिक पास बनेगा।...                    खबर ताशफीन मुर्तजा की

Post a Comment

0 Comments