आज दिनांक 29/06/2024 बोरियो विधानसभा अंतर्गत बोरियो मंडल के डाकबंगला परिसर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में माननीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी का स्वागत एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष सलखु सोरेन जी के धर्म पत्नी श्रीमती सुमी मरांडी(तलझारी जिला परिषद्) ने किए।मंत्री जी ने कार्यक्रम में संबोधीत करते हुवे कहा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण मोदी जी के सरकार में ही संभव है।साथ में राजमहल विधायक अनंत ओझा जी,प्रदेश मंत्री मिस्त्री सोरेन जी,पूर्व विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, जिला अध्यक्ष राम दरस यादव,पूर्व प्रत्याशी बोरियो सूर्या हंसदा,पूर्व प्रत्याशी लिट्टीपाड़ा दनियाल किस्कू,जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला परिषद सबीना किस्कू,मुखिया एरिना सवर्ण,मीना बस्की,पंचायत समेती दीना हंसदा,विमल किस्कू,मंडल अध्यक्ष शिव शंकर पंडित,मनीष ठाकुर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments