@GopalSh93408187
झारखंड/ साहेबगंज/ बरहेट
हूल दिवस के अवसर पर आज माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन साहिबगंज पहुंचे जहां उन्होंने पंचकटिया स्थित क्रांति स्थल पर पूजा अर्चना करते हुए वीर शहीद सिद्धू कान्हू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
माननीय मुख्यमंत्री,झारखंड श्री हेमंत सोरेन ने भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हो पार्क में वीर शहीद सिदो कान्हो,फूलो,झानो, चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहीदों को नमन किया।
वहीं उन्होंने शहीद सिदो कान्हो के वंशजो से मुलाक़ात की तथा आवास पर अवस्थित प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर भोगनाडीह मैदान में परिसंपत्तियों का वितरण उद्घाटन एवं योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री सहित पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू,माननीय सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र श्री विजय हांसदा,जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू एवं अन्य अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने माननीय मुख्यमंत्री को ज़िले में चल रहे कार्यों से अवगत कराते हुए उनका अभिनंदन किया साथ ही ज़िले वासीयों को हूल दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी का इतनी बारिश में भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान 1571.277 लाख रुपए की राशि के 99 योजनाओं का उद्धाटन एवं 14863.564 लाख रुपये के 517 योजनाओं का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से किया गया।
इस क्रम में कुल 16434.841 लाख रुपये के 616 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।
जबकि वन विभाग द्वारा साहिबगंज वन प्रमंडल अंतर्गत निर्मित "फूलो- झानों स्मृति वन"का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के कर कमलों से किया गया । आपको बता दें कि इस पार्क में किए गए कार्यों को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सराहा गया। गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अपने कार्यकाल के शुरुआत में 7/12/2021 को शिलान्यास किया गया तथा अपने कार्यकाल में ही इससे पूर्ण कर जनता को समर्पित किया गया।इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई की इस पार्क को आज से सर्वजन के लिए खोल दिया गया है तथा इसमें टिकट दर 10 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है ।
इस बीच माननीय मुख्यमंत्री के हाथों 128027900.00 रुपये की राशि के कुल 96 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
वही कालाजार के उपचार के बाद योजना अंतर्गत 6600 रुपये की राशि देय होता है। इसके लिए 02 लाभुकों को मुख्यमंत्री के हाथों इसका लाभ दिया गया।
ज़िले से टी0बी0 की रोकथाम हेतु 01 मरीज़ को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निश्चय मित्र के रूप में फ़ूड बास्केट वितरित किया गया जबकि,राजमहल लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री विजय हांसदा द्वारा 01 मरीज़ को निश्चय मित्र के रूप में फ़ूड बास्केट वितरित किया गया।
वहीं मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना अंतर्गत चेक तथा आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि का वितरण किया गया।
इसमें माननीय मुख्यमंत्री के हाथों शिक्षा विभाग से अनुकंपा आधारित 02 लाभुक, चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर 02 चिकित्सक को नियुक्ति पत्र, भीमराव अंबेडकर आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस बीच 429 सखिमण्डल समूह को 10,7700000 की राशि का सीसीएल चेक,04 लाभुकों को फूलो झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत 80000 का चेक दिया गया।जबकि सखिमण्डल समूह के बीच 17 संकुल स्तरीय संगठन को ट्रैक्टर की चाबी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम मेंउपरोक्त के अलावे डीआईजी संथाल परगना, उपायुक्त राम निवास यादव,पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी मनीष तिवारी,उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिले के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments