Translate

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीर सिद्धू कन्हू के शहीद स्थल पर किया पूजा अर्चना।

@GopalSh93408187 

झारखंड/ साहेबगंज/ बरहेट 

   हूल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में शामिल होने अपने निर्वाचित क्षेत्र बरहेट विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम पचकठिया स्थित वीर सिद्धू- कन्हू के शहीद स्थल पर अपने पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फूल माला अगरबत्ती दिखा एवं नारियल फोड़कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

शहीद स्थल में पूजा- अर्चना करते मुख्यमंत्री


इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ जिला उपायुक्त रामनिवास यादव और जिला परिषद मोनिका किस्कू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

शहीद स्थल में पूजा- अर्चना करते मुख्यमंत्री

इसके पश्चात मुख्यमंत्री भोगनाडीह स्थित वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसके बाद उन्हें सिद्धू-कान्हू के वंशजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।

भोगनाडीह स्थित वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा में
माल्यार्पण करते मुख्यमंत्री


Post a Comment

0 Comments