बैठक करते अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग |
*आज दिनांक 30.06.2023 को ममता कुमारी, माननीय सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग,नई दिल्ली के द्वारा गोड्डा जिला का भ्रमण किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम कारगिल चौक पर अवस्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर सपूतों को नमन किया गया।*
*तत्पश्चात उन्होंने गोड्डा मंडलकारा का भ्रमण कर मंडल कारा में महिला बंदी से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में उनके द्वारा महिला बंदियों से पूछताछ कर उनके परेशानियों की जानकारी ली गई,साथ ही उनकी समस्याओं के निदान के लिए जेल अधीक्षक मोनिका बास्की से विचार विमर्श किया गया। मंडल कारा मे उनके द्वारा महिला बंदियों से स्वास्थ्य की जानकारी सहित अन्य उपलब्ध संसाधनों को लेकर उनसे पूछताछ की गई। मंडल कारा में उनके द्वारा अस्पताल ,शौचालय ,साफ - सफाई के समुचित प्रबंध सहित विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।*
*भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महोदया के द्वारा महिला महाविद्यालय गोड्डा अवस्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा छात्रावास मे रह रहे छात्राओं से मुलाकात कर उनके समस्याओं की जानकारी ली।*
*भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महिला महाविद्यालय गोड्डा मे पुस्तक मेले का भ्रमण किया गया।*
*इस दौरान उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*
*भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महोदया के द्वारा स्थानीय किसान भवन में वरीय अधिकारियों एवं समाज कल्याण विभाग के सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ में महिला आयोग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान महोदया के द्वारा मंडल कारा भ्रमण के दौरान कई महिला बंदियों की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श की गई एवं उनकी जांच कर 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए । समीक्षा के दौरान महोदया के द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिला टुडू से कैदियों के बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था करने हेतु विचार विमर्श किया गया ताकि उन्हें शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।*
*भ्रमण के दौरान महोदया के द्वारा* *ईसीएल महागामा का निरीक्षण कर महिला आयोग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*
*मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा कलानाथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार , डॉ0 राजेंद्र भगत सहित जिले के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
0 Comments