Translate

विशेष जांच अभियान चलाकर 5.5 लाख का जुर्माना परिवहन विभाग ने वसूला

विशेष जांच अभियान चलाकर 5.5 लाख का जुर्माना परिवहन विभाग ने वसूला

जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर ने की कार्रवाई

बोकारो जिला परिवहन विभाग ने शनिवार को अभियान चलाकर एक दर्जन से ज्यादा वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम/यातायात अधिनियम की अनदेखी करने को लेकर कार्रवाई की है।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर की अगुवाई में टीम ने चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र पुपुनकी,जैना मोड़ एवं पेटरवार क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर 16 हाइवा/ट्रेलर पर मोटर वाहन अधिनियम/यातायात अधिनियम की अनदेखी करने को लेकर कार्रवाई की है। सभी वाहनों से लगभग 5.5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर ने कहा कि ओवरलोड/ओवर हाइट डस्ट ढुलाई एवं अन्य परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले हाइवा/ट्रेलर पर विभाग द्वारा आज विशेष जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। ऐसे वाहनों द्वारा नियमों की अनदेखी करने से आय-दिन सड़क दुर्घटना के मामले हो रहें थे,आम जनों से प्राप्त शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

आगे भी, विभाग द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम/यातायात अधिनियम का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments