@GopalSh93408187
झारखंड/ पाकुड़
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड के सौजन्य से मॉडल संकुल संघ का जिला समन्वय बैठक का आयोजन सूचना भवन,पाकुड़ में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रवीण मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित की गई। सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा पीपीटी के माध्यम से अपने प्रखंड के मॉडल सीएलएफ का मूल प्रोफाइल,सीएलएफ की बुनियादी स्थिति संबंधित, वित्तिय स्वास्थ्य संबंधी, आजीविका संबंधित स्थिति, सीएलएफ की प्रकियाएं पर विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा के द्वारा सभी को अपने सीएलएफ को मॉडल बनाने के लिए प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा सखी मंडल एवं ग्राम संगठन का नियमित बैठक, खाता बही अपडेट,दीदियों को ऋण देकर रोजगार से जोड़ना,ऋण वापसी करवाने का निर्देश दिया।मौके पर उपस्थित प्रदान के रुमा चटर्जी एवं अनामिका बॉस के द्वारा सीएलएफ को मॉडल बनाने का महत्वपूर्ण जानकारी सभी को दिया गया।
इस बैठक में डीएम एसएमआईबी इंचार्ज सह पाकुड सदर के बीपीएम मो फैज आलम,वाईपी एफआई एवं लाइवलीहुड, सभी प्रखंडो से बीपीएम,बीएपी, पीआरपी, एफटीसी, सीसी,सीएलएफ लेखापाल,संकुल संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
0 Comments