Translate

लाभुकों को बिना कटौती किए सम्पूर्ण राशन के साथ पर्ची दिया जाय अन्यथा उग्रआंदोलन होगा- देवेन्द्र नाथ महतो


लाभुकों को बिना कटौती किए सम्पूर्ण राशन के साथ पर्ची दिया जाय अन्यथा उग्रआंदोलन होगा- देवेन्द्र नाथ महतो

राशन कटौती मामला पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिती के केन्द्रीय सदस्य गरीबों के मसीहा श्री देवेंद्र नाथ महतो रांची जिला के सिल्ली प्रखण्ड के बड़ा चांगड़ू, अड़ाल नावाडीह के अलावा अन्य विभिन्न गांव पहुंचकर ग्रामीणों का समस्या का सामाधान का पहल किया। 
     मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत खाद्य आपूर्ति विभाग को जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से सभी लाभुकों को पर्ची के साथ बिना कटौती करके सम्पूर्ण वजन अनाज  वितरण करने का प्रावधान है लेकिन अधिकारी पदाधिकारी और डीलर दुकानदार के मिलीभगत से गरीबों का राशन कटौती भारी मात्रा में किया जा रहा है,  लाभुकों को दो बार टेपा मरवाकर कर दो महीना का राशन के जगह एक महीना का राशन दिया जा रहा है, कहीं कहीं बिना राशन वितरण किए  टेपा लगाया जा रहा है,  किसी भी लाभुक को अनाज के साथ पर्ची नहीं दिया जाता है जो अरबों रुपया घोटाला का अंदेशा है।
     मौके पर उन्होंने कहा कि राशन कटौती मामला पर सरकार तत्काल संज्ञान ले तथा गरीब का हक मारने वाले दोषी सरकारी अधिकारी पदाधिकारी और डीलरों पर कानूनी कारवाई करते हुए सभी लाभुकों को बिना कटौती करके पर्ची के सम्पूर्ण राशन दिया जाय। अन्यथा गरीबों के हक के लिए निरंतर  आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments