@GopalSh93408187
झारखंड/ साहिबगंज
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से एस्पिरेशनल डिस्टिक प्रोग्राम का उद्घाटन किया साथ ही एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम पोर्टल तथा संकल्प सप्ताह का भी प्रमोचन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत 500 से अधिक आकांक्षी प्रखंड एवं आकाशी जिला वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन के मौके पर उपस्थित रहे वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम समाहरणालय स्थित सभागार से आयोजित किया गया जहां उपायुक्त राम निवास यादव,उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्रा समाज कल्याण पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक सहकारिता पदाधिकारी जिले में नीति आयोग के तहत कार्यरत कृमि एवं अन्य वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
साहिबगंज जिले में आकांक्षी प्रखंड के रूप में मंडरो प्रखंड को चिन्हित किया गया है। जहां आगामी 03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह मनाया जाएगा। दिल्ली से आयोजित किया जा रहे कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कई आकांक्षी प्रखंड से संवाद भी किया तथा उन्होंने सभी को संकल्प सप्ताह के लिए प्रेरित भी किया।
आपको बता दें कि संकल्प सप्ताह के दिन स्वास्थ्य मेला जहां एएनसी क्लिनिक टीकाकरण ड्राइव, एनीमिया की टेस्ट, टीबी स्क्रीनिंग,निश्चय मित्र द्वारा टीवी मरीजों को गोद लेना एमसीडी स्क्रीनिंग आदि किया जाएगा।
वही 04 अक्टूबर को पोषण मेला लगाकर बच्चों की वृद्धि दर मापी जाएगी एवं गर्भवती महिलाओं की देखरेख का तरीका, गोद भराई कार्यक्रम, संतुलित आहार के लिए चौपाल पर बात आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 05 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान सभी पंचायत में घरों में एवं ग्राम पंचायत में विद्यालयों में चलाई जाएगी एवं इसी पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
वही 06 अक्टूबर को कृषि मेला जिसमें वर्कशॉप लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को आधुनिक तकनीक एवं पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर खेती आदि की तकनीक बताई जाएगी।
07अक्टूबर को शिक्षा मेला जिसमें उत्कृष्ट छात्र एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करना डिजिटल लिटरेसी जिसमें लेख एवं चित्रांकन प्रतियोगिता स्कूल क्लब प्रतियोगिता तथा डिबेट आदि कार्यक्रम कराए जाएंगे। वहीं 8 अक्टूबर को समृद्धि दिवस तथा 09 अक्टूबर को समावेश समारोह मनाया जाएगा।
0 Comments