अपराधियों ने एक ट्रक चालक को मारी गोली
गिरिडीह --- निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी तुरीटोला के समीप बाईपास एनएच-19 रोड पर गुरुवार की देर रात्रि अपराधियों ने एक ट्रक चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया।सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच जख्मी चालक को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचते ही चालक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि (आरजे 09 जीबी 1109) नम्बर की ट्रेलर ट्रक के पीछे के चक्का का बेरिंग टूट जाने के कारण ट्रक चालक व खलासी तुरीटोला के समीप ट्रक खड़ी कर केबिन में सो गया। राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी खलासी सुरेश चंद्रा के अनुसार ट्रक करीब 1 बजे खराब हुई थी । जिस कारण चालक और वे केबिन में सो गए । कुछ देर बाद ट्रक में कुछ आवाज सुनने के बाद वह केबिन के अंदर से देखा कि 2-3 लोग डीजल टंकी खोलने का प्रयास कर रहे है । ट्रक के अंदर से आवाज देने के बाद एक व्यक्ति केबिन के पास आकर रिवाल्वर दिखाया और चुप रहने को कहा। इसी क्रम में चालक दूसरी ओर से रॉड लेकर उत्तर गया। चालक को रॉड लेकर उतरता देख अपराधियो ने गोली चला दी। गोली चालक के जांघ में लगी और वह सड़क पर गिर गया।इस दौरान अपराधियो ने 3 गोली और चलायी। आसपास के लोगों की आवाज सुनकर कार से आये अपराधी भागने लगा। आसपास के ग्रामीणों ने गोली चलने की सूचना निमियाघाट पुलिस को दी। सूचना पाते ही निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, डुमरी के प्रभारी थानेदार ओम प्रकाश चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घायल चालक को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने काफी दूर तक अपराधियों का पीछा किया, परंतु अपराधी भाग निकले। वहीं घायल चालक राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी सन्तु प्रजापति (35) की मौत
धनबाद पहुंचते ही हो गई। पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है, साथ ही आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर अपराधियों तक पहुंचने में जूट गई है। बतांदें कि एनएच-19 रोड पर मालवाहक वाहनों से डीजल चोरी करने की घटना इससे पहले भी निमियाघाट थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हो चुकी है। वहीं एनएच-19 रोड के किनारे लगे लाईटों का मनमाने ढंग से जलते बुझते रहने से ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में मदद मिल जाती है।
0 Comments